तोशाम रोड स्थित नोबल अस्पताल के मालिक संजय मित्तल का बदमाशों ने अपहरण कर लिया। इसके बाद उनके ही मोबाइल से अस्पताल कर्मी फतेहाबाद के नांगली वासी राहुल को फोन करके 10 लाख रुपये की फिरौती मांगी। धमकी दी कि अगर रुपये नहीं दिए तो जान से मार देंगे।
राहुल ने सिविल लाइन थाना में शिकायत देकर अपहरण व फिरौती मांगने के मामले में राजा पातन और सतीश नलोई के खिलाफ केस दर्ज करवाया। इसके बाद एसपी बलवान सिंह राणा के निर्देश पर चार टीमों का गठन हुआ। आरोपियों की लोकेशन पता करके सतीश नलोई को पकड़ा लिया और दूसरा फरार हो गया। इनके कब्जे से अस्पताल मालिक संजय मित्तल को सकुशल बरामद कर लिया। पुलिस को नोबल अस्पताल के कर्मी राहुल ने बताया था कि 18 फरवरी की रात 10 बजे अस्पताल मालिक संजय मित्तल अपनी ब्रेजा कार में सवार होकर घर की तरफ निकल गए थे।
देर रात करीब पौने एक बजे मेरे पास मालिक संजय मित्तल के नंबर से कॉल आती है। कॉल करने वाले वे नहीं बल्कि कोई और थे। पूछने पर अपना नाम राजा पातन बताया। बोला कि मैंने और सतीश नलोई ने संजय मित्तल का अपहरण कर लिया है। ये हमारे कब्जे में हैं। इसकी सलामती चाहते हो तो 10 लाख रुपये दे दो।
अगर यह बात पुलिस या किसी और को बताई तो जान से मार देंगे। डर की वजह से यह बात किसी को नहीं बताई थी। 19 फरवरी की दोपहर साढ़े 12 बजे मेरे पास मालिक संजय मित्तल के नंबर से कॉल आई थी। पैसे लेकर आधार अस्पताल के पास बुलाया था। उन्हें रुपये देने जाने की बजाय सिविल लाइन थाना पुलिस पहुंच गया था। पुलिस को मामले से अवगत करवाया, जिसके बाद चार पुलिस टीमों ने कार्रवाई करते हुए संजय मित्तल को सकुशल बरामद करके एक आरोपी सतीश नलाेई को गिरफ्तार कर लिया।