उर्वशी रौटेला एक भारतीयफ़िल्मअभिनेत्री तथा मॉडल है। इन्होंने अपने बॉलीवुड फ़िल्म कैरियर की शुरुआत अनिल शर्मा की एक्सन - रोमांच फ़िल्म सिंह साब द ग्रेट से की थी। इन्होंने २०१२ में आई एम सी - मिस इंडिया में विजेता बनी थी।
यामी गौतम भारतीय अभिनेत्री हैं जिन्होंने कई भाषाओं- पंजाबी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, हिन्दी की फिल्मों में काम किया हैा उन्हें पढ़ना, घरों की आंतरिक सजावट करना, गाने सुनना काफी पसंद हैा वे कई भारतीय विज्ञापनों में काम कर चुकी हैं और डेली सोप्स में काम कर चुकी हैं जैसे चांद के पार चलो, राजकुमार आर्यन, ये प्यार ना होगा कम, मीठी छुरी नं 1। उन्हें कई पुरस्कार भी मिल चुके हैं।
याना गुप्ता, जन्म का नाम याना सिनकोवा, चेक मॉडल और अभिनेत्री हैं जो मुम्बई में काम करती हैं। याना चेक गणराज्य की नागरिक हैं। अपने विवाह के पश्चात इन्होंने अपना कुलनाम बदल कर गुप्ता कर लिया था तथा तलाक के बाद भी इसी नाम को रखा।
श्रिया सरन एक भारतीय फ़िल्म अभिनेत्री हैं। उन्होंने अपने कैरियर की शुरूआत संगीत वीडियो में अभिनय द्वारा की, साथ ही कलाकार बनने का अपना सपना पूरा करने के लिए, वे एक अभिनय स्टूडियो में भाग लेती रहीं.2001 में इष्टम के साथ श्रीगणेश करते हुए, 2002 में अपनी पहली ज़बरदस्त हिट फ़िल्म संतोषम में भानु की भूमिका के ज़रिए उन्होंने तेलुगू सिनेमा का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया। इस फ़िल्म के बाद वे कई तेलुगू फ़िल्मों में प्रमुख कलाकारों के साथ नज़र आईं, जबकि, साथ ही बॉलीवुड और तमिल फ़िल्म उद्योग में भी प्रवेश किया। 2007 में, शिवाजी: द बॉस में रजनीकांत के साथ अभिनय करने के बाद श्रिया सरन एक राष्ट्रीय हस्ती बन गईं, जिसके पश्चात उन्होंने कई बॉलीवुड, कॉलीवुड और हॉलीवुड फ़िल्म भी साईन कीं.